News Heights Images

इमरान खान खाना खाने में व्यस्त, राष्ट्रपति देने लगे भाषण, इमरान खान खाना छोड़ बोले खड़े होकर बोलिए

दुनिया
पाक पीएम मंच पर खाना खाने मे लग रहे वही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी सऊदी प्रिंस के स्वागत पर अपना भाषण बैठकर पढ़ रहे हैं ।

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहुंचे थे उस दौरान जब क्राउन प्रिंस के स्वागत में स्टेट लंच का आयोजन किया गया था। तब मेजबान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी इस दौरान बैठकर भाषण देने लगे। वह प्रोटोकॉल को भूलकर अपना भाषण बैठकर ही पढ़ रहे थे। वही पाक पीएम इमरान खान बगल में बैठकर खाना खा रहे हैं। इमरान खान उन्हे बीच में टोककर खड़े होने को कहा तब पाकिस्तान राष्ट्रपति खडे हुए। यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

News Heights images

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेट लंच में स्टेज पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी (Arif Alvi), प्रधानमंत्री इमरान (PM Imran Khan) और सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammad Bin Salman Al Saud) बैठे थे उस वक्त प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) खाना खा रहे थे और राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने बैठ कर अपना भाषण देना शुरू कर दिया। जैसे ही पीएम इमरान (PM Imran Khan) ने देखा तो बीच भाषण में टोकते हुए खड़े होने को कहा ।

Spread the love

3 thoughts on “इमरान खान खाना खाने में व्यस्त, राष्ट्रपति देने लगे भाषण, इमरान खान खाना छोड़ बोले खड़े होकर बोलिए

  1. जाहिल है ये आदमी. इसे कोई नही सुधार सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *