News Heights Image

कितने मुस्लिम सांसद बने इस लोक सभा चुनाव 2019 में

भारत

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता सौंप दी है।

इस बार 27 मुस्लिम सांसद बनकर लोकसभा में जा रहे है जबकि 24 मुस्लिम सांसद लोकसभा में बैठे थे । इस बार उत्तर प्रदेश से 6 मुस्लिम सांसद बने हैं। हालांकि महागठबंधन की यूपी हवा निकल गई परंतु फिर भी उत्तर प्रदेश गठबंधन से 6 मुस्लिम सांसद बने है। जबकि 2014 में उत्तर प्रदेश से एक भी मुस्लिम सांसद नहीं था।

News Heights Images
Azam Khan

उत्तर प्रदेश में सपा के आजम खान रामपुर से, डॉ एसटी हसन मुरादाबाद से, डॉ शफ़ीकुर्रहमान बर्क संभल से, बसपा से कुंवर दानिश अली अमरोहा से, बसपा से ही अफ़ज़ल अंसारी गाजीपुर से और हाजी फजलुर्रहमान सहारनपुर से ये मुस्लिम सांसद बनने में क़ामयाब रहे हैं।

News Heights Image
Asaduddin Owaisi

हैदराबाद से असादुद्दीन ओवैसी ने हर बार की तरह इस बार भी काफी वोटों से जीत हासिल की है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से इम्तियाज़ जलील ने जीते, मोहम्मद सादिक पंजाब से जीते हैं, असोम से भी दो मुसलमान सांसद संसद भवन जा रहे हैं । मोहम्मद फैजल लक्ष्यद्वीप से जीते हैं, वहीं जम्मू कश्मीर से फारूख अब्दुल्ला समेत 3 मुस्लिम सांसद बने हैं. केरल से दो मुस्लिम सांसद लोकसभा में जा रहे हैं।

Nusrat Jahan Ruhi

पश्चिम बंगाल से 4 नुसरत जहां रुही, खलीलुर्रहमान, साजिद खान और अबू ताहिर ने जीत हासिल की है और असम से अब्दुल खालिक और बदरूद्दीन अजमल भी संसद पहुंचने में कामयाब रहे हैं। बिहार से महमूद अली कैसर जेडीयू के टिकट पर जीते हैं। यह केवल अकेले मुस्लिम सांसद हैं जो NDA में शामिल है।

भारतीय चुनावी इतिहास में 1980 में सबसे ज्यादा 49 मुस्लिम सांसद में संसद पहुंचे थे। इसी प्रकार 2004 में 34, 2009 में 30 और 2014 में 23 मुस्लिम लोकसभा पहुंचे थे। 2019 में यह संख्या बढ़कर अब 27 हो गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *