Ekta kapoor Birthday

Ekta Kapoor: क्योंकि कभी कामयाबी तो कभी विवाद से रहा एकता कपूर का नाता, आज मना रही अपना 46 वां जन्मदिन

मनोरंजन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi), हम पांच (Hum Panch), कसौटी ज़िंदगी कि (Kasautii Zindagi Kay), कहानी घर घर (Kahaani Ghar Ghar Kii) की से घर घर में पहचान बनाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज अपना 46वां जन्म दिन मना रही है। इन धारावाहिक ने कई सालों तक दर्शकों के दिल पर राज किया है और लोगों के मन पर छाप छोड़ी है। निर्माता एकता कपूर मशहूर बॉलीवुड एक्टर (Ekta kapoor father) जितेंद्र कपूर (Bollywood actor Jitendra Kapoor) और (Ekta Kapoor Mother) शोभा कपूर (Shobha Kapoor) की बेटी है। शोभा कपूर के साथ मिलकर एकता कपूर ने टीवी पर कई डेली सॉप्स को प्रोड्यूस (produced daily soaps) किया है, इसके अलावा उन्होंने काफी हिट फिल्में भी दी है। सन 2020 में एकता कपूर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिए गए योगदान के चलते पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) से भी सम्मानित किया गया है। एकता कपूर की फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर, शोर इन द सिटी, क्या कूल है हम हिट फिल्में साबित हुई है। जितेंद्र कपूर और शोभा कपूर के दो बच्चे हैं, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Bollywood actor Tusshar Kapoor) ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमाया, लेकिन वह इतने ज्यादा सफल ना हो सके जितना की एकता। एकता की पहचान देश के घर घर में है, ऐसा कोई नहीं होगा जो एकता कपूर को नहीं जानता होगा।

ये भी पढें-   Madhuri Dixit: जाने क्यों कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी आर्मी ने की थी धकधक गर्ल की मांग

इसलिए अभी तक सिंगल है एकता कपूर, पिता के साथ लगाई ऐसी शर्त

एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री में उन लोगों में से एक है जो 40 साल के ऊपर होने के बावजूद भी सिंगल है। वही एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर (Ekta Kapoor) से पूछा गया था कि वह शादी कब करेंगे तो उसके जवाब में उन्होंने कहा था कि सलमान खान (Salmaan Khan) की शादी के 2 या 3 साल बाद वह भी शादी कर लेंगे। वहीं दूसरे इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पिता की एक शर्त की वजह से उन्होंने शादी नहीं की है। एकता कपूर बताती है कि उनके पिता ने यह कहा था कि या तो वह शादी कर लें या फिर काम कर ले और पैसा कमा ले, जिस पर उनके द्वारा काम को चुना गया था। एकता कपूर बताती है कि मेरे कुछ फ्रेंड है जिनकी शादी हो गई थी लेकिन आज वह सिंगल है। कुछ सालों में मैंने कई तलाक देखे हैं। ऐसा मुझे लगता है कि मुझमें काफी सब्र है और मैं इसका इंतजार कर रही हूं। एकता बताती है कि मुझे शादी का बहुत शौक था और मैं 22 साल की उम्र में ही शादी करके घर बसा लेना चाहती थी। इसके साथ ही वह पार्टी एनिमल है एक बार उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह पॉकेट मनी के अलावा मुझे और पैसे नहीं देंगे या तो मैं शादी करके घर बसा लूं या फिर पार्टी करने की वजह काम कर लूं और पैसे कमा लूं, जिसके बाद पैसा कमाने के लिए मेरे द्वारा एक एड एजेंसी में काम शुरू किया गया।

एकता कपूर है सिंगल मर्दर, सरोगेसी के जरिए बनी मां

एकता कपूर बताती है कि मैंने सोचा था कि 22 की उम्र में शादी करके जिंदगी के मजे लूंगी पर इसे मेरा गुड लक कहे या दुर्भाग्य जो हम सोचते हैं वैसा कहां होता है। हम पांच नाम के शो के लिए मैंने एक पायलट शूट (pilot shoot) करने का निर्णय लिया और इसे ज़ी टीवी (Zee TV) को बेच दिया, जब यह ओन एयर हुआ तब मेरी उम्र 19 साल थी। शो को काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला और आज उसके बाद मानो मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई है। बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने साल 2019 में मां बनने के फैसला लिया और सरोगेसी (surrogacy) के जरिए वह मां बनी है। 46 की उम्र में एकता सिंगल मर्दर हैं।

19 साल की उम्र में शुरु किया करियर का सफर, आज घर घर में है पहचान

गौरतलब है कि 19 साल में करियर शुरू करने वाली एकता कपूर ने बालाजी टेलिफिल्म्स बैनर (Balaji Telefilms) के तले 130 से ज्यादा धारावाहिक प्रोड्यूस की है। टेलीविजन में पैर जमाने के बाद एकता कपूर ने बड़े पर्दे का रुख किया और 2001 में उनके द्वारा क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (Kyo Kii… Main Jhuth Nahin Bolta) फिल्म प्रोड्यूस की गई, जिसमें मुख्य किरदार में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और गोविंदा (Govinda) थे। यह फिल्म आज भी दर्शकों को द्वारा पसंद की जाती है। इसके बाद ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कृष्णा कॉटेज (Krishna Cottage), शूटआउट अट लोखंडवाला (Shootout at Lokhandwala) , लव सेक्स और धोखा (Love Sex Aur Dhokha ) जैसी फिल्मों का निर्माण किया। साल 2017 में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड द्वारा अल्ट बालाजी एप्लीकेशन (alt balaji application) लॉन्च किया गया जिसकी कई फिल्में और सीरीज एकता कपूर द्वारा ही प्रोड्यूस की जा चुकी है। गौरतलब है कि अल्ट बालाजी का कंटेंट काफी बोल्ड होता है, जिसके चलते हैं वह कई बार विवादों के घेरे आ चुकी है। अल्ट बालाजी की कुछ सीरीज काफी पॉपुलर है जैसे कि कहने को हमसफर है, कर ले तू भी मोहब्बत, दि मैरिड़ वूमेन, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल ने दर्शकों को काफी इंटरटेन किया है।

एकता कपूर ने शुरु किया था टेलीविजन पर सास बहु का दौर, इन धारावाहिकों ने दिलाई कई सितारों को पहचान

एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला हम पांच साल 1995 में टेलीकास्ट हुआ था जो कि पांच बहन वाले परिवार की एक अतरंगी सी कहानी थी, जो लोगों को काफी पसंद आई थी। जब हम पांच को लेकर एकता कपूर को आइडिया आया तो उन्होंने इसे अपने पेरेंट्स के साथ शेयर किया और पेरेंट्स द्वारा तुरंत कि इस आइडिया को अप्रूव कर दिया गया। इसी तरह एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा कुछ ऐसे धारावाहिक प्रोड्यूस किए गए जिन्होंने उन्हें टेलीविजन की क्वीन बना दिया। हम पांच (Hum Panch) जोकि 1995 से लेकर एक 1999 तक चला। इस सीरीज में कोई भी मेल हीरो नहीं था लेकिन 5 लड़कियों ने जो लोगों के मन में छाप डाली वह आज भी वैसी की वैसी ही समझ पड़ती है। वहीं 2000 में एकता कपूर द्वारा सारे टीआरपी के रिकॉर्ड को ब्रेक करने वाला धारावाहिक शो शुरू किया गया जिसका नाम था क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)। इसमें मुख्य किरदार में आज के वक्त में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Textiles Minister Smriti Irani) ने तुलसी का किरदार निभाया था और इस किरदार ने स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचान दिलाई थी। 2001 से लेकर 2005 तक क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक द्वारा सर्वश्रेष्ठ धारावाहिक का इंडियन टेलिविजन अकादमी अवार्ड जीता, इस धारावाहिक के 1800 से ज्यादा एपिसोड दिखाए गए थे और यह 8 साल तक चला था। लोग आज भी इस शो को और इस शो में निभाए गए किरदारों को भूल नहीं सके हैं।

इन सीरियल का रहा दबदबा, ये सीरियल कभी नहीं गिरा टीआरपी रेटिंग से

वही कसौटी जिंदगी कि (Kasautii Zindagi Kay) साल 2001 में आया था जिसने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को घर-घर में पहचान दिलाई थी और सुपरस्टार बना दिया था। इस सीरियल में कुल 1483 एपिसोड्स थे, वही कहानी घर घर कि को साल 2000 में ही शुरू किया गया था और साक्षी तंवर के करियर में यह धारावाहिक ने चार चांद लगा दिए थे। यह सीरियल भी 8 साल तक चला था। अगर बताए तो साल 2002 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे शोज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सास बहू का दौर शुरू कर दिया था। वहीं पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta), कुसुम (Kkusum), यह है मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein), कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya), कुंडली भाग्य (Kundli Bhagya), नागिन (Naagin) जैसे कई और धारावाहिक है जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए। सास बहू के ट्रेंड से हटकर साल 2015 में एकता कपूर द्वारा नागिन (Naagin) धारावाहिक को लांच किया गया, जिसने दर्शकों को एक अलग ही फैंटेसी से रुबारु कराया था। इस शो में खास बात यह रही कि इसकी टीआरपी टॉप 3 में से कभी नीचे नहीं गिरी और दर्शकों द्वारा इस शो को काफी पसंद किया गया।

विवादो से भी रहा है एकता कपूर का नाता

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने जिस तरह टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री (Television and film industry) पर राज किया है इसके साथ ही वह कई विवादों से भी घिरी रही है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) द्वारा टेलीविजन पर बोल्ड कंटेंट (bold content) दिखाने की शुरुआत की गई थी । एकता कपूर द्वारा कॉन्ट्रैक्ट में न्यूडिटी क्लॉज (nudity clause) को ऐड किया गया, जिससे एक्ट्रेस बोल्ड सीन देने से मना ना कर सके और शूटिंग के दौरान किसी भी सीन को छोड़ कर जा ना सके। इस क्ल़ॉज को एकता कपूर के XXX सीरिज के साथ जोड़ा गया था, जिससे अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं एक्टर लास्ट मोमेंट पर सीन करने से मना ना कर सके। वही जोधा अकबर (Jodha Akbar) के लिए भी एकता कपूर विवादों में घिरी थी, ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो जोधा अकबर के खिलाफ राजपूत क्षत्रिय अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा द्वारा विरोध किया गया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा टीवी शो और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था जिसमें प्रोटेस्टर द्वारा मांग की गई थी कि शो को बंद किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का कारण बताते हुए कहा था कि जोधा के किरदार को गलत ढंग से दिखाया गया है। वही कुछ अन्य संप्रदायों द्वारा भी कहा गया था कि जोधा को एक मिथक के रूप में बताया गया है जो कि गलत है।

कभी भेजा कानूनी नोटिस तो राजीव खंडेलवाल के साथ कभी भी काम ना करने का लिया फैसला

वही दूसरा विवाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मलयालम फिल्म दृश्यम (malayalam movie scene) के निर्माताओं को लीगल नोटिस पर हुआ था। एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने दावा किया था कि उसके कॉपी राइट्स (Copy Rights) उनके पास है। इस अफवाह ने भी जोर पकड़ा था कि दृश्यम एक जापानी उपन्यास डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स (Devotion of Suspect X) की कहानी पर है, जैसे ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) को इस बारे में जानकारी लगी कि मलयालम निर्माता उपन्यास पर फिल्म बनाने जा रहे हैं उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा था। इसके साथ ही कहीं तो होगा से मशहूर हुए एक्टर राजीव खंडेलवाल (Actor Rajeev Khandelwal) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के विवाद ने भी काफी जोर पकड़ा था। दरअसल राजीव खंडेलवाल द्वारा बयान दिया गया था कि उन्हें बड़ा बनने के लिए एकता कपूर की जरूरत नहीं है। राजीव के इस बयान ने दोनों के बीच में काफी विवाद पैदा कर दिया था । उसके बाद एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने फैसला ले लिया था कि वह राजीव खंडेलवाल के साथ कभी काम नहीं करेंगी। वही अल्ट बालाजी पर एकता कपूर की पर बोल्ड सीरिज XXX पर भी विवाद हुआ था। एक आर्मी ऑफिसर की यूनिफार्म (army officer uniform) का इस्तेमाल बोल्ड सीन में किया गया था जिसके बाद एकता कपूर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, वही सीरीज रिलीज होने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) द्वारा एकता कपूर (Ekta Kapoor) के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

ये भी पढें-  Nawazuddin Siddiqui : जाने कितने संघर्षों से भरा है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्मी सफर

इतनी है एकता कपूर के संपत्ति, ये बातें एकता को बनाती है सबसे अलग || Ekta Kapoor net worth 2021

बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) करोड़ों रुपयों की मालकिन है, इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट के हिसाब से एकता कपूर के पास कुल संपत्ति 95 करोड़ की है। इसे साथ ही वह बालाजी टेलीफिल्मस लिमिटेड की एकता कपूर क्रिएटिव हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर है, जिसका रेवेन्यू करीब 4.24 अरब है। इतना ही नहीं एकता कपूर के पास कई महंगी गाड़ियां भी है जिसमें ऑडी (Audi), बीएमडब्ल्यू (BMW) और मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) शुमार है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) की हर एक गाड़ी की कीमत एक से दो करोड़ के बीच है। एकता कपूर का मुंबई (Mumbai) में बेहद खूबसूरत और लग्जरी घर है, जिसकी कीमत 7 करोड़ बताई जाती है। एकता कपूर के बारे में एक रोमांचक बात यह भी है कि उनके ज्यादातर सीरियल और फिल्मों का नाम के (K) लेटर से शुरू होता है। इसके साथ ही एकता कपूर अंकशास्त्र (Numerology) और फिंगरिंग जैसे मान्यताओं पर बिलीव रखती हैं। एकता कपूर की पहचान उनके सीरियल के साथ ही उनकी उंगली में पहनी गई फिंगरिंग को लेकर भी है। वह कई सारी फिंगरिंग्स पहनती है और जिस पर वह काफी विश्वास रखती हैं। एकता की फिंगर रिंग्स (finger rings) अब उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। आपको बता दें कि पवित्र रिश्ता की एक्टर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस शो का पहला एपिसोड ब्रह्म मुहूर्त यानी कि सुबह 4:30 बजे उनके द्वारा देखा गया था । हालांकि 1 जून को रात 9:00 बजे इसका पहला एपिसोड जी टीवी (Zee Tv) पर दर्शकों के लिए रीलिज  किया गया था पर एकता कपूर चाहती थी कि इसका पहला एपिसोड ब्रह्म मुहूर्त में रिलीज हो। खैर एकता कपूर का यह विश्वास पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के लिए काफी लकी साबित हुआ। पवित्र रिश्ता टेलीविजन पर 6 साल तक चला और यह भारतीय टेलीविजन (Indian television) की सबसे हिट सीरियलों में से शुमार है। पवित्र रिश्ता में मैन लीड निभा रहे अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस शो के वजह से काफी पॉपुलारिटी मिली थी और दोनों द्वारा टेलीविजन मे अपने नाम का डंका बजवाने के बाद फिल्म इंडस्ट्रीज (film industries) में हाथ अजमाया गया। लेट सुशांत सिंह राजपुर ने कई बहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी काला का लोहा मनवाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *