बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है, क्योंकि वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव देखी जाती है। इस बार भी कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कारण चर्चाओं में बनी हुई है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं (TMC workers) पर ट्वीट कर गैंगरेप का सीधा आरोप लगाया है, साथ ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का नाम लिए बगैर ही उनको ‘ताड़का’ कह दिया है। इन सभी बातों को संज्ञान में लेते हुए ट्विटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) पर एक्शन लिया है और उनके अकाउंट को पर्मानेंटली सस्पेंड कर दिया है। जिसके कारण कंगना रनौत सभी जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और जिसमें यह भी देखा गया है कि वह बीजेपी और पीएम के सपोर्ट में पोस्ट करती है, लेकिन इस बार उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं (TMC workers) पर सीधा रेप जैसे संगीन मामले पर आरोप लगाया है। जिसके चलते ट्विटर (Twitter) को अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर एक्शन लेना पड़ा है।
इसे भी पढें- Manoj Bajpayee : जानें छोटे से गांव से निकलकर कैसे बने फिल्मी स्टार
Table of Contents
कंगना का ट्विटर अकाउंट हुआ पर्मानेंटली सस्पेंड
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी सोशल मीडिया के जरिए कई तरह की मुद्दों को लेकर अपने विचार साझा करती रहती है। जिसमें देश-विदेश, वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस से हो रही असुविधाओं और हाल ही में हुए बंगाल चुनाव (Bengal election) को लेकर भी उन्होंने अपने विचार सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। अपने पोस्ट में उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजों को लेकर लगातार पोस्ट किया है। बता दें कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर से विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है और वही चुनाव के नतीजे आने के बाद ही बंगाल में हिंसा भड़क उठी। जिसे लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी राय रखते हुए टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) पर आपत्तिजनक गंभीर आरोप लगाए है। ऐसे गंभीर आरोप को देखते हुए ट्विटर ने तुरंत की कंगना के ऊपर एक्शन लिया और उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित (Kangana Twitter account suspended) कर दिया है, ये एक्शन पर्मानेंटली लिया गया है।
इससे पहले महाराष्ट्र के शिवसेना पर भी की थी टिप्पणी
काफी लंबे समय से देखा जा रहा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) राजनीतिक मुद्दों को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही थी। इससे पहले भी कंगना ने महाराष्ट्र के शिवसेना (Shiv Sena of Maharashtra) पर टिप्पणी की थी। इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर टिप्पणी की है, हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया है, लेकिन ममता बनर्जी पर निशाना जरूर साधा है। साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद ट्वीटर को कंगना (Kangana Ranaut) पर कार्रवाई करनी पड़ी है।
कंगना ने ट्वीट कर TMC पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने टीएमसी पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ‘TMC के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ गैंगरेप किया है। आगे उन्होंने लिखा है कि इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया और बताया कि भारत को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते और चाहते हैं। यह तो गंवार खून का प्यासा राष्ट्रप्रेम मोदी जी की भाषा को जानता ही नहीं है, उन्हें तो सिर्फ डंडा चाहिए।‘
बौखलाई कंगना ने अपना दर्द इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की
जैसे ही अभिनेत्री कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट (Actress Kangana Ranaut’s Twitter account) को ट्विटर ने निलंबित किया, वैसे ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बौखला गई। जिसके बाद उन्होंने कहा की ‘अमेरिकन को लगता है कि वे अश्वेत को गुलाम बना सकते है और ये उनका हक है।‘ साथ ही कहा है कि एक अकाउंट को सस्पेंड कर देने से मेरी आवाज को दबा नहीं सकते, मेरे पास और कई प्लेटफार्म है जिनका उपयोग कर मैं अपनी आवाज उठा सकती हूं। बता दें कि कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट निलंबित करने के बाद उन्होंने अपना दर्द इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस संबंध में ट्विटर के प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा है कि हम स्ट्रांग एंफोर्समेंट एक्शन (Strong Enforcement Action) जरूर करेंगे, जिससे किसी को ऑफलाइन नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने आगे कहा है कि नियमों के बार-बार उल्लंघन करने के कारण ही कंगना रनौत के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है। जो नियम सभी ट्विटर अकाउंट यूजर पर लागू होता है।
इसे भी पढें- Irrfan Khan : जाने इरफान खान के कुछ अनकहे पहलू
कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद मीम्स की हो रही बौछार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को पर्मानेंटली सस्पेंड किए जाने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। इस खबर के बाद से ही लगातार मीम्स वायरल हो रहे है। जिसमें कई प्रकार के मीम्स देखे जा रहे है, किसी में लिखा है कलेजा ठंडा हो गया, तो किसी में लिखा है इज्जत से समझा रहा हूं गेट आउट। इस तरह के मीम्स की बौछार होने लगी है।